नमस्कार दोस्तों पतंजलि ने दो नए क्रेडिट कार्ड को लंच किया है आज मैं आप लोगों के बीच How to apply patanjali credit card सारी जानकारियां में आप लोगों के बीच रखने वाला हूं।
पतंजलि एक भारत का बहुत ही बड़ा ब्रांड है जो कि हमेशा नागरिकों के लिए सोचता है पतंजलि के फाउंडर बाबा रामदेव का कहना है कि स्वदेशी चीज उपयोग कीजिए और Local For Vocal हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कथित उद्देश्य है ऐसे में Patanjali credit card आप लोगों के बीच रामदेव बाबा ला रहे हैं।
Patanjali credit card अन्य दूसरे कारणों से आपको बहुत ही सुविधा होने वाले हैं रामदेव बाबा क्रेडिट कार्ड को पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा कोलैबोरेशन करके Patanjali credit card स्वदेशी बनाया है इससे मिडिल क्लास के फैमिली मेंबर्स को Patanjali credit card का बहुत ही बेनिफिट मिलने वाला है।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड को आप लेना चाहते हो और इसके बारे में सारी जानकारियां भी आप जानना चाहते हो इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए How to apply patanjali credit card और बेनिफिट के बारे में सारी जानकारियां देने वाला हूं।
What is Patanjali credit card ?
स्वदेशी और लोकल फोर वोकल के नामों से प्रसिद्ध पतंजलि कंपनी अब आप लोगों के बीच Patanjali credit card लेकर आने वाली है इससे क्रेडिट कार्ड लेने वाले आम पब्लिक को को मध्य नजर रखते हुए बनाया जा रहा है इसमें बहुत सारे बेनिफिट भी आप लोग भी ऐड किया जा रहा है।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड और भारत के प्रसिद्ध बैंक पंजाब नेशनल बैंक और NPCI के द्वारा Rupay credit card को पतंजलि लंच करने वाली है जो कि बहुत ही प्रीमियम जो कोई अन्य क्रेडिट कार्ड में सुविधा नहीं मिलता हो उन सबों को लेते हुए पतंजलि क्रेडिट कार्ड को रामदेव बाबा ने बनवाया है जो कि पूरा काम पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किया जाएगा।
Patanjali credit card पूरे ही स्वदेशी है जोकि क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने वाली Rupay ( NPCI ) है सरवार पूरे भारत की है Rupay credit card भारत देश के अलावा अन्य कोई देश में सपोर्ट नहीं किया जाता है सिर्फ और सिर्फ भारत में ही सपोर्ट किया जाता है इसलिए कहा जा रहा है पतंजलि क्रेडिट कार्ड स्वदेशी क्रेडिट कार्ड है।
Patanjali credit card दो प्रकार की है।
1) Patanjali Platinum Credit Card
2) Patanjali Select Credit Card
Eligibility criteria of Patanjali credit card
वेतनभोगी व्यक्ति के लिए:
आयु: 21 से 65 वर्ष।
आय: आवेदक की औसत आय 30,000 प्रति माह रुपए होनी चाहिए।
स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए:
आयु: 21 से 60 वर्ष।
आय: आवेदक का आयकर रिटर्न प्रति वर्ष 3 लाख रुपए से अधिक होना चाहिए।
एक उत्कृष्ट क्रेडिट स्कोर आपको इस पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर एक अच्छी क्रेडिट सीमा प्राप्त करने में मदद करेगा।
Document Required Patanjali credit card
एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी (कोई भी 1)
- पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
दो हालिया पासपोर्ट आकार के फोटो आय विवरण का प्रमाण:
वेतनभोगी व्यक्ति (कोई भी 1)
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न)
स्वनियोजित व्यक्ति
- पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न
- व्यापार का प्रमाण
Benifits of Patanjali Platinum Credit card
- इस कारण आपको 25 हजार से लेकर 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।
- Card activate करने पर 300 का Reward भी मिलता हैं।
- 2 लाख रुपए इसमें इंश्योरेंस दिया जाता है।
- पतंजलि दुकान स्टोर पर 2% का cashback के वार्ड दिया जाएगा।
- पतंजलि समृद्धि योजना का अगर आप मेंबर शिप लिए हैं 5 से 7% आपको ज्यादा कैशबैक दिया जाएगा जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग करना इसमें आप पतंजलि प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो।
- एयरपोर्ट लॉगइन एक्सेस का ऑप्शन दिया जाता है जिसके बाद आप इंटरनेशनल और नेशनल ट्रैवल कर सकते हैं।
- Add card on facility provied किया जाता है।
- कम लागत वाले ईएमआई विकल्प का उपयोग करके, आप अपने उच्च-मूल्य के लेन-देन को छोटी मासिक किस्तों में विभाजित कर सकते हैं और उन्हें अधिक आसानी से वापस भुगतान कर सकते हैं।
- यह कार्ड एक Contact cardless भुगतान सुविधा से लैस है, यह सुविधा आपको किसी भी संपर्क रहित-सक्षम पीओएस मशीन पर अपना कार्ड रखकर भुगतान करने की अनुमति देती है।
- इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक का जिनी एप का भी एक्सेस मिलने वाला है।
Benifits of Patanjali Select Credit Card
- इसका कोड आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का क्रेडिट कार्ड लिमिट दिया जाएगा।
- Card activate करने पर 300 का Reward भी मिलता हैं।
- 10 लाख रुपए इसमें इंश्योरेंस दिया जाता है।
- पतंजलि दुकान स्टोर पर 2% का cashback के वार्ड दिया जाएगा।
- पतंजलि समृद्धि योजना का अगर आप मेंबर शिप लिए हैं 5 से 7% आपको ज्यादा कैशबैक दिया जाएगा जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग करना इसमें आप पतंजलि प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो।
- एयरपोर्ट लॉगिंज का भी access मिलने वाला है।
- Add on card facility आपने नया कार्ड लिया है पतंजलि का उसमें आप अपना वाइफ या आप जिस मेंबर का जुड़ना चाहते हैं उसका भी जुड़ सकते हैं।
- कम लागत वाले ईएमआई विकल्प का उपयोग करके, आप अपने उच्च-मूल्य के लेन-देन को छोटी मासिक किस्तों में विभाजित कर सकते हैं और उन्हें अधिक आसानी से वापस भुगतान कर सकते हैं।
- यह कार्ड एक Contact cardless भुगतान सुविधा से लैस है, यह सुविधा आपको किसी भी संपर्क रहित-सक्षम पीओएस मशीन पर अपना कार्ड रखकर भुगतान करने की अनुमति देती है।
- इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक का जिनी एप का भी एक्सेस मिलने वाला है।
- Spa, Goal and Gym का membership मिलने वाला है।
- Free Health checkup membership मिलने वाला है।
How to apply patanjali credit card ?
पतंजलि क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए अभी इसका कोई लिंग एक्टिवेट नहीं किया गया है सूत्रों के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट पर हीं एक लिंक को दिया जाएगा जहां से आप पतंजलि क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आप लोगों नहीं जाना कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है और पतंजलि क्रेडिट कार्ड कब से चालू होने वाला है और पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के अभी लागू हो गए हैं या फुल्ली पूरा देसी क्रेडिट कार्ड जो कि पूरे इंडिया में मान्य होगा यशो देसी इंडियन क्रेडिट कार्ड है लेकिन इसमें किसी प्रकार का वीजा कार्ड नहीं है फूली रुपे कार्ड हैं।
FAQs:- Credit Card : Patanjali credit card
Q1. Patanjali credit card real and fake ?
Ans- Real
Q2. Types of Patanjali credit card ?
Ans- Two types of Patanjali credit card
1) Platinum credit card
2) Select credit card